उत्तराखंड के रामनगर में ढेला नदी में बड़ा हादसा हो गया है। पर्यटकों से भरी कार नदी में पलटने से 9 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा सुबह करीब 5:45 बजे हुआ जब पटियाला के रहने वाले सभी पर्यटक पंजाब वापस जा रहे थे। सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते नदी उफान पर थी, जिसके चलते हादसा हो गया। रामनगर के कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि चार पर्यटकों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि पांच अन्य अभी कार में ही फंसे हैं।
उन्होंने बताया कि कार सवार 22 वर्षीय युवती नाजिया को सुरक्षित जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। उसे रामनगर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि अन्य शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने कहा कि 10 पर्यटक ढेला के एक रिसॉर्ट में रह रहे थे।
तेज रफ्तार में थी कार
मौके पर मौजूद लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की लेकिन कार की रफ्तार इतनी तेज थी की उसे रोक नहीं पाए। तभी ढेला गांव की नदी में तेज बहाव के कारण कार पानी में बह गई। बताया जा रहा है कि प्रशासन इस नदी पर पुल बनाने को लेकर चर्चा में था। यहां पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल के कुल्लू में बस खाई में गिरी, स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें :- देहरादून में हुए इस खौफनाक अपराध ने देश को किया था हैरान, पति ने पार की थी हैवानियत की सारी हदें