लखनऊ। यूपी में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने आया है। लखनऊ में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 6 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार लखनऊ में शनिवार को एक पिकअप-टैंकर की टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मोहन रोड पर लतीफ नगर के पास तेज रफ्तार टैंकर ने एक पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग सड़क पर आ गए। मृतकों और घायलों में सभी हरदोई के रहने वाले हैं। एक मृतक के पास से मिले मोबाइल से उनके घरवालों को सूचना दे दी गई है।
टक्कर के बाद पिकअप के उडे़ परखच्चे
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह टक्कर इतनी तेजी थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। घटना के दौरान आस पड़ोस के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से पिकअप में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और एक ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना में 6 गंभीर घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यूपी में कम नहीं हो रही सड़क दुर्घटनाएं
इससे पहले यूपी के बदायूं में गंगा स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा हादसा हो गया था। जिस ट्रैक्टर ट्रॉली में वह सवार थे, उसे डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी।