निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कारवाही करते हुई 3 अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस अभी गहन पूछताश से जानकारी जुटाने में लगी है।
खास बातें
- निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने करी बड़ी कारवाई
- अवैध हथियार रखने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान): चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल व वृताधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी के निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
कार्रवाई में नाकाबंदी कर एक ट्रक की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान ट्रक से 10 अवैध रखी हुई देशी पिस्टल, 20 मैगजीन व 5 जिंदा कारतूस जैसे हथियार बरामद हुए।
जिनको जब्त कर प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्टर – नरेन्द्र सेठिया