राजलदेसर कस्बे की नगरपालिका राम भरोसे,पालिका वाहनों को कोई भी दौड़ा देता है बेतरतिब तरीके से
खास बातें
- राम भरोसे दौड रहे है नगरपालिका के वाहन
- आखिर जिम्मेदार कौन है?
राजलदेसर रिपोर्टर – जयप्रकाश स्वर्णकार चुरू के राजलदेसर में नगरपालिका में अव्यवस्थाए होने का मामला सामने आया है कस्बे की नगरपालिका कस्बेवासियो के साथ संविदाकर्मियों लिए जोखिम बन चुकी है
जानकारी के अनुसार नगरपालिका के अधिनिस्थ वाहनो मे दो टेक्टर, एक जेसीबी, एक फायर ब्रिगेड, पांच ओटो टिपर है जिनमे एक ओटो टिपर वर्तमान समय मे खराब है
वही ओटोटिपर के डाईवर संविदा पर रखे हुए है
वाहन की न इन्सोरेन्स है ,न ही फिटनेस, न ही प्रदूषण टोकन है साथ ही कुछ वाहन के नम्बर प्लेट भी गायब है फायर ब्रिगेड जैसे आपातकाल वाहन के भी कागजात नही है
ऐसे मे कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कोन होगा और तो और संविदा पर डाईवर होने से हर कोई इन आटो टिपर का संचालन कर लेता है
जिससे पता चलता है नगरपालिका भगवान भरोशे है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है