लूट करने वाले आरोपीयों के लिए थाना अधिकारी ने बताया कि जल्द ही होगी गिरफ्तारी
न्यूज़ हाईलाइट
- 72 घण्टों मे दो बार लूट के मामले आये सामने
- वारदात मे बदमाश पहनकर आये महिलाओं के कपडे
- मोबाईल,नगदी व सोने की मुरकिया लूट कर भागे बदमाश
- थाना अधिकारी ने जल्द ही कारवाई करने का दिया आश्वासन
राजसमंद (राजस्थान): राजसमंद के कुंवारिया थानाक्षैत्र मे लगातार 72 घण्टों मे दो बार लूट की वारदात के मामले सामने आये…. जिनमे से दोनों वारदात मे आरोपी भाग छूटे… ये दोनों वारदातें लगभग आस पास ही स्थान खण्डेल व पदमपुरा के है।पहली वारदात मे बदमाश महिलाओं के कपडे पहनकर आये थे…. उन्होने एक टोल कर्मी से मारपीटकर मोबाईल,नगदी व सोने की मुरकिया लूट कर भाग गये थे… जबकि दूसरी वारदात मे तीन बदमाश बुजुर्ग से धक्का मुक्की करके सोने के मरकियां लूटकर बुजुर्ग को नाले मे धक्का देकर भाग गये……. लगातार वारदाते होने के बाद पुलिस उनकी छानबीन कर रही है..और थाना अधिकारी पेशावर खान ने बताया कि जल्द आरोपीयों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी….