नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल की लव स्टोरी भी लोगों का दिल जीत रही है। पहली बार दोनों इंस्टाग्राम पर मिले थे जिसके बाद उनकी मोहब्बत इतनी मजबूत हुई कि वे शादी के बंधन में बंध गए। अब दोनों जीवनयापन के लिए पंजाब के जलंधर में एक सड़क किनारे ‘फ्रेश बाइट्स’ नाम की फूड स्टॉल चलाते हैं। जी हां, पंजाब के एक नवविवाहित जोड़े (Newly Wed Couple) का वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। यह कपल सड़क किनारे फूड स्टॉल पर ‘फास्ट फूड’ (Fast Food) बेचता है। उनका अंदाज इतना खूबसूरत है कि पब्लिक उनकी फैन हो गई है।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी लव स्टोरी
दोनों की लव स्टोरी इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी। वे इसी प्लेटफॉर्म पर मिले थे। अब दोनों मिलकर जलंधर में अपने इस ‘फ्रेश बाइट्स’ (फूड स्टॉल) को चलाते हैं। मजाकिया अंदाज में महिला ने यह भी बताया कि वह बेहतर शेफ है, और घर पर वही खाना पकाती हैं। इस वीडियो में न्यूली वेड कपल दिल से पिज्जा और पास्ता बनाता दिख रहा था। इनफ्लुएंसर कपल से कुछ सवाल पूछता है, दोनों बड़े ही खुशमिजाज अंदाज में उनका जवाब देते हैं। इसी बातचीत के दौरान वे खुलासा करते हैं कि उनकी शादी को तकरीबन एक साल हो चुके हैं।
करोड़ों बार देखा जा चुका है वीडियो
यह खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @therealharryuppal से साझा किया गया। उन्होंने कैप्शन में बताया, ‘यह नवविवाहित जोड़ा पंजाब में पिज्जा बेचता है।’ बता दें, खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को 33.4 मिलियन (3.3 करोड़) व्यूज और 40 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें :- Lip-lock Challenge : ये क्या! कर्नाटक में स्टूडेंट्स का लिप-लॉक कॉम्पीटिशन, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें :- Delhi Metro In Fight : मेट्रो में जरा सी बात के लिए गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को जड़े थप्पड़, देखें वीडियो