नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का बढ़ता ग्राफ अब डराने लगा है। लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच शुकवार को भी वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ा है। पिछले 24 घंटों में 13,216 नए मामले सामने आए जब्कि 8,148 ठीक हुए है। यह तीन महीनों में पहली बार है जब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13000 के पार हुआ है। स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार 23 लोगों की इस दौरान मौत हुई है।
एक्टिव केस 68000 के पार
कोरोना के मामलों में इजाफे के साथ एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। अब एक्टिव केसों कि कुल संख्या 68,108 हो गई है। इसी के साथ दैनिक सकारात्मकता दर भी 2.73 फीसद हो गई है।
बीते दिन आए थे 12,847 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले दिन 12,847 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। वहीं अब देश भर में मरने वालों की संख्या 5,24,840 हो गई है। हालांकि अभी भी रिकवरी दर 98.63 फीसद है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर थोड़ी उछलकर 2.73 फीसद हो गई है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.47 फीसद है।
4,84,924 कोरोना टेस्ट किए गए
मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में, पूरे देश में कुल 4,84,924 कोरोना टेस्ट किए गए। वहीं शनिवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 196 करोड़ से अधिक हो गया है। 3.56 करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड -19 की पहली खुराक दी गई है। बता दें कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 193.53 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं, जिनमें से 12.89 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक अभी भी उनके पास उपलब्ध हैं।