नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय रेसलरों ने गेम्स का 8वां दिन देशवासियों के लिए खास बना दिया। भारत की तरफ से 6 रेसलर मैट पर उतरे और सभी ने मेडल जीते। भारत ने 6 मेडल अपने नाम किए जिसमें 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। रेसलरों के इस धमाकेदार प्रदर्शन से मैडल टैली में भी भारत की पोजिशन में बदलाव आया है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 26 पदक जीत चुका है। इसमें नौ स्वर्ण, आठ रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं। आठवें दिन पहलवान बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने स्वर्ण जीता। अंशु मलिक ने रजत जीता। वहीं, दिव्या काकरन और मोहित ग्रेवाल ने कांस्य जीता। भाविना ने भी पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में जगह बना ली है और पदक पक्का कर लिया है। अब भारत 26 मेडलों के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गया है।
भारत के पदक विजेता
9 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और दीपक पूनिया।
8 रजतः बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, संकेत सरगरी, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, विकास ठाकुर, मुरली श्रीशंकर और अंशु मलिक।
9 कांस्यः विजय कुमार यादव, गुरुराजा पुजारी, लवप्रीत सिंह, हरजिंदर कौर, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, सौरव घोषाल, दिव्या काकरन और मोहित ग्रेवाल।