नई दिल्ली। बॉलीवुड की बार्बी डॉल कही जाने वाली कटरीना कैफ (Katrina Kaif Birthday) 16 जुलाई यानी आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कटरीना कैफ पिछले 19 सालों से हमेशा मनोरंजन उद्योग का एक प्रमुख हिस्सा रही हैं। कटरीना कैफ ने अपने डांस के जरिए फैंस को दिवाना बनाया है। वहीं कॉफी विद करण सीजन-7 के पहले एपिसोड में अभिनेता रणवीर सिंह ने भी कहा है कि कटरीना कैफ इंडस्ट्री की बेस्ट डांसर हैं। कटरीना कैफ ने बाॅलीवुड में बेतरीन आइटम सांग भी किए है आज कटरीना कैफ के जन्मदिन पर उनके बेहतरीन डांस के बारे में बताने जा रहे है, आइए जानते है।
शीला की जवानी, तीस मार खां
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म तीस मार खां में कटरीना कैफ ने शीला की जवानी से फैंस को दीवाना बनाया। कटरीना कैफ का यह गाना उनके करियर के सबसे प्रतिष्ठित गानों में से एक है। इस गाने में अक्षय कुमार के साथ फितूर के अभिनेता को दिखाया गया था। फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इस गाने को यूट्यूब पर 215 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

चिकनी चमेली, अग्निपथ
बाॅलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और संजय दत्त अभिनीत फिल्म अग्निपथ के देहाती-आइटम नंबर में कटरीना कैफ को उनके सुपर-सेक्सी अवतार में दिखाया गया है। साल 2012 में रिलीज हुए इस गाने को दर्शकों ने खूब सराहा था। यूट्यूब पर इस गाने को 280 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें :- Katrina Kaif Birthday : जब कटरीना का बर्थडे बना शाहरुख और सलमान के बीच झगड़े की वजह, फिर ऐसे दूर हुआ मनमुटाव
कमली, धूम-3
धूम सीरीज की तीसरी फिल्म के वैभवी मर्चेंट द्वारा कोरियोग्राफ किया गया कमली सांग पर कटरीना कैफ को बेहद हाॅट दिखाया गया है। इस गाने की लोकप्रियता इतनी थी कि इसे यूटयूब पर 442 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

काला चश्मा, बार बार देखो
साल 2016 में रिलीज हुए बाॅलीवुड फिल्म बार बार देखो के इस गाने को आज भी बेस्ट पार्टी एंथम में से एक माना जाता है। अपने कर्कश डांस मूव्स से कटरीना कैफ के नए लुक ने सभी का ध्यान खींचा। रैपर बादशाह के रीक्रिएटेड वर्जन में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जग्गा जासूस के अभिनेता नजर आए। यूटयूब पर 1.2 बिलियन से अधिक व्यूज के साथ, यह गाना कैटरीना के करियर का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बना हुआ है।
यह भी पढ़ें :- Katrina Kaif Pregnancy News : आलिया के बाद क्या प्रेग्नेंट हैं कैटरीना कैफ! फैंस ने लगाए कयास

टिप टिप बरसा पानी, सूर्यवंशी
- फिल्म सूर्यवंशी के गाने में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ की हॉट केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। रोहित शेट्टी की सूर्यवंशम के रीक्रिएटेड वर्जन में कटरीना कैफ ने सिल्वर कलर की साड़ी में हॉट अवतार में दिखाया। साल 2021 में रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 320 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
