लंदन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि वो मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले रहे हैं। इंग्लैंड की टीम मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। यह मैच डरहम में खेला जाएगा। इसके बाद स्टोक्स वनडे को अलविदा कह देंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी।
स्टोक्स ने अब तक 104 ODI मैच खेले हैं। 31 साल के स्टोक्स 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे। यह मैच लॉर्ड्स में खेला गया था और इंग्लैंड ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। फाइनल में उन्होंने 84 रन की पारी खेली थी। 2011 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ODI डेब्यू किया था। अब तक 2919 रन बनाए हैं और 74 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। गेंद के साथ उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा है। उन्होंने अपने करियर में एक पार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।