बरेली। यूपी के बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एम्बुलेंस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंबुलेंस दिल्ली से आ रही थी। इसमें एक ही परिवार के सदस्य थे, उनमें से एक बीमार था और वे एम्स से लौट रहे थे। एंबुलेंस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में चालक समेत एंबुलेंस में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई।