मशहूर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती है और इसलिए फैंस उनकी अदा के दीवाने हो जाते है. आलिया को जो भी किरदार मिलता है उसमे वो जान डाल देती है. अब खबर आ रही है की आलिया भट्ट जल्द ही हॉलीवुड फिल्मो में काम करने जा रही है. जिस फिल्म से वो अपना हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है उसमे फेमस स्टार कास्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगी.
आलिया हॉलीवुड में करेंगी धमाल:
आपको बता दे की आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्म ‘Heart Of Stone’ में काम करने जा रही है, इस फिल्म में वो Gal Gadot के साथ नजर आयेंगी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगी, इस फिल्म की कहानी एक इंटरनेशनल जासूस पर आधारित थ्रिलर फिल्म होगी. ‘Heart Of Stone’ फिल्म को हॉलीवुड के फेमस निर्देशक टॉम हार्पर बना रहे है.
लेकिन अभी तक इस बारे में साफ़ नही हुआ है की आलिया भट्ट इस फिल्म में कौनसा किरदार निभाने जा रही है.

अभी हाल ही में आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है, इस फिल्म में आलिया भट्ट ने मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में राज करने वाली गंगुबाई का किरदार निभाया है. इस फिल्म में गंगुबाई ने शानदार अभिनय का परिचय दिया है, फैंस आलिया की एक्टिंग को देखकर उनकी खूब तारीफ़ कर रहे है. गंगुबाई बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. अभी तक इस फिल्म ने भारत में ही 92.22 करोड़ की कमाई कर ली है.

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म:
अगर बात करे आलिया भट्ट की आने वाली फिल्मो की तो उनके पास कई फिल्मे है जो जल्द ही फैंस को देखने के लिए सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी. आलिया की जल्द ही प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘RRR’ है जिसमे उनके साथ राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े स्टार है. इसके साथ ही आलिया ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ‘जी ले जरा’ और ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली है.