- अभिनेता विवेक ओबेरॉय एल्बम शूट को लेकर आयेंगे जयपुर।
- कालवाड़ के कई इलाकों में की जाएगी एल्बम के गानों की शूटिंग।
जयपुर: जयपुर में फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय एल्बम शुट को लेकर आज दोपहर पहुचेंगे कालवाड़ पहुंचेंगे।
आपको बता दे की अभिनेता कालवाड़ फोर्ट मुंडोता आदि जगहों पर एल्बम के गानों के लिए शूटिंग करेंगे।
कालवाड़ के मण्डा गाँव के एल्बम डायरेक्टर अमन प्रजापत ने बताया कि एल्बम शुट को लेकर कालवाड़ के आसपास के इलाकों में भी गाने की शूटिंग होगी।
वही फिल्म अभिनेता विवेक ओबराय के कालवाड़ आने की खबर से आसपास के लोगो में काफी उत्साह है साथ ही विशेष सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान दिया जा रहा है।
रिपोर्टर – नितेश शर्मा